International Women's Day: 'किसी के भरोसे नहीं.. अपनी समस्या खुद निपटाएंगे', 5 गांव की महिलाओं ने बनाया दुर्गा ज्वाला संगठन - International Women Day in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day in Masaurhi) के मौके पर महिलाओं की खास पहल सामने आई है. मसौढ़ी मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर तुलसीचक गांव में 5 गांव की महिलाओं ने एक दुर्गा ज्वाला संगठन बनाया है और कहा है कि अब वह किसी के भरोसे नहीं बैठेंगी और अपनी समस्या को खुद ही निपटाएंगी. तुलसीचक की सावित्री देवी ने कहा कि हम लोग हर समय छोटी बड़ी समस्या को लेकर किसी दूसरे के भरोसे बैठे रहते थे. गांव से लेकर शहर जाने में किसी भी तरह के परेशानियों के लिए हम लोग पुलिस के पास जाते थे लेकिन अब 110 महिलाओं का हमारा संगठन है. कुछ भी किसी तरह की परेशानी होगी हम लोग खुद निपट लेंगे. वही रूबी देवी ने कहा कि हम सभी संगठन की महिलाओं ने आपसी मेलजोल से एक राशि जमा की हैं और यह राशि उस वक्त काम देगा जब किसी संगठन की किसी महिला को परिवार में कोई समस्या आ जाती है.