Patna News: मसौढ़ी में सड़क के ऊपर से बह रहा नाले का गंदा पानी, लोगों का जीना हुआ दूभर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के बढईटोला मुहल्ला के लोग खासे परेशान हैं. इस मुहल्ले में पिछले पांच साल से नाले का पानी सड़क पर बहता है. इसके दुर्गंध के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. लगातार नगर प्रशासन को लिखित आवेदन देकर नाले के पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर गुहार लगाई जाती है लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई. अब मुहल्लेवासी आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां का प्रशासन निरकुंश हो गया है. मुहल्ले वासियों के बीच कई तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है. महामारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है. नाले का पानी सड़कर दुर्गंध देने लगा है. लोगों का घर में रहना दुश्वार हो गया है. अब घरों में चापाकल के पानी में भी नाले का पानी आने लगा है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नाले के पानी से निजात दिलाया जाए, सिर्फ आश्वासन से अब काम नहीं चलेगा. अगले वित्तीय वर्ष में इस मोहल्ला के लिए योजना है, जिसमें नए सिरे से नाली का निर्माण कराया जाना है और उसको रोड के लेवल पर बनाना है, तभी नाली के पानी की निकासी हो सकेगी.