'कह दूं तुम्हें या चुप रहूं.. दिल में मेरे आज क्या है', New Year 2023 पर डॉक्टर्स एसोसिएशन का रंगारंग कार्यकम - कह दूं तुम्हें या चुप रहूं
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17366225-thumbnail-3x2-llad.jpg)
नए साल 2023 (New Year 2023) के आगमन पर वैशाली में डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया. जहां देर रात तक डॉक्टरों ने मस्ती की. डॉ. नितेश शुक्ला और डॉ. निशा शुक्ला की जोड़ी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.
'कह दूं तुम्हें या चुप रहूं.. दिल में मेरे आज क्या है. जो बोलो तो जानूं, गुरु तुमको मानूं.. चलो ये भी वादा है' गाने और 'छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा' गानों पर अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में जिले के दो दर्जन से ज्यादा प्रमुख डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.