Kaimur News: भभुआ लिच्छिवी भवन में जिला युवा स्तरीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-09-2023/640-480-19486484-thumbnail-16x9-kaimur-news.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Sep 11, 2023, 6:44 PM IST
कैमूर: सोमवार को कैमूर जिला के भभुआ लिच्छवी भवन में जिला युवा स्तरीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है, जहां मौके पर युवाओं ने नृत्य सहित अलग-अलग तरह का कर्तव्य किया और लोगों का मन जीत लिया. वहीं संबोधन में कैमूर डीएम सावन कुमार ने कहा कि आने वाले युवा पीढ़ियों के लिए ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक ज्ञान भी रखना जरूरी है, पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कृति से जुड़ना भी जरूरी है. आज जिला युवा स्तरीय महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सभी जगह से आए युवक युवतियों ने भाग लेकर अपनी कल का प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि 15 से 35 वर्ष के युवाओं ने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लिया गया था,जिसमें समूह गायन समूह लोक नृत्य शास्त्रीय गायन व अन्य विधाओं से कला का प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान युवाओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला.