Ganga Dussehra 2023: आज गंगा दशहरा, भद्र घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - Significance of Ganga bath on Ganga Dussehra
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: आज गंगा दशहरा का पर्व है. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर लोग गंगा स्नान करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि आज के दिन मां गंगा की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. सभी तरह की समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस मौके पर पटना सिटी में सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा की आराधना की. भद्र घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं स्नान किया और ब्राह्मणों के बीच दान पुण्य किया. आज के दिन जल, अन्न, फल, वस्त्र, घी, नमक, शक्कर, स्वर्ण, पूजन और श्रृंगार सामग्री का दान करना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राजा भगीरथ ने कठोर तप कर अपने पूर्वजों की आत्मा को तृप्त करने के लिए आज ही के दिन मां गंगा को पृथ्वीलोक पर लाया था. उस समय से लेकर आजतक सभी लोग अविरल और निर्मल गंगा की पूजा करते है, क्योंकि गंगाजल मोक्षदायनी है.