Chapra News:छपरा में आग का तांडव, फसल समेत कई घर जलकर राख - भीषण गर्मी और पछुआ हवा का तांडव
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: छपरा में भीषण गर्मी और पछुआ हवा किसानों की तबाही का कारण बनते जा रही है. अब तक आधा दर्जन गांव और सैकड़ों किसानों की फसल को आग ने बर्बाद कर दिया है. पिछले 24 घंटे में विभिन्न प्रखंडों में आग का तांडव देखने को मिला. किसानों की तैयार फसल आग में जलकर स्वाहा हो गई है. खैरा थाना क्षेत्र के दूरसंचार भवन के पीछे गेंहू की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने कई खेतों को अपनी चपेट में लिया. वहीं दूसरी तरफ बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह नट बस्ती में बुधवार दोपहर में आग लग गई. आग ने न सिर्फ नट बस्ती के लोगों का आशियाना जलाया बल्कि वहां आसपास के किसान के तकरीबन 3 बिगहा से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक 8 परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो चुका था. वहीं तीसरी घटना एकमा थाना क्षेत्र की है, जहा एकमा हरपुर मार्ग पर नहर किनारे खेतों में आग लग गई. चौथी घटना मढ़ौरा के चंदा बिंद टोली की है. देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में में दर्जनों परिवार के आशियाने जलकर राख हो गए. पांचवी घटना बनियापुर के इब्राहिमपुर में खलिहान की है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद किसानों की फसल जलकर राख गयी.