Bihar Politics: 'INDIA से डर गई है BJP.. मोदी सरकार लोगों पर बोझ', CPIML नेता का बड़ा हमला - भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 26, 2023, 7:15 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में भाकपा माले का मिथिला स्तरीय अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम में माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल के प्रभारी धीरेंद्र झा ने हिस्सा लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह INDIA गठबंधन के नेताओं ने एकजुट होकर भारत को आजाद किया था, उसी तरह नरेंद्र मोदी के फासीवादी, देशबेचने की नीति और नफरत फैलाने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे. माले नेता ने कहा कि देश के कई हिस्से में चिंतित करने वाली घटनाएं सामने आई है. लोग अब समझने लगे हैं कि मोदी सरकार देश पर बोझ बन गई है. विपक्षी दलों के महागठबंधन से बीजेपी डर गई है. अब उनके सामने उन्माद और सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने और नफरत फैलाने के सिवाय कोई एजेंडा नहीं है. हर जगह ये कोशिश करेंगे कि कुछ सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल और बिहार के लोग सजग और सचेत हैं. जिसका परिणाम है कि लाख कोशिश के बाद भी दंगा भड़काने की इनकी साजिश नाकाम साबित हुई है. दोनों समुदाय के लोगों ने अमन और भाईचारे की मिशाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.