सहरसा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नलजल योजना, पानी भरने के साथ धराशाही हुआ टंकी - Nal Jal scheme In Saharsa
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसा जिले के बनमा ईटहरी क्षेत्र के पहलाम गांव के ब्राह्मण टोला में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने को लेकर करोड़ों की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया था, जो चालू होने से पहले ही टंकी में पानी भरने के साथ धरासाई हो गई. या यूं कहें तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई (Corruption in Nal Jal scheme). विभिन्न पंचायत में नल का जल योजना (Nal Jal scheme In Saharsa) के तहत वार्ड स्तर पर टंकी का निर्माण कराए जा रहा है. जो गुणवत्ता विहीन है. मामला प्रखंड के घोरदौड़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 पहलाम ब्राह्मण टोला का है. जहां जल नल योजना के तहत करोड़ों रुपए की राशि से पानी टंकी का निर्माण किया गया. निर्माण कार्य 1 वर्ष पूर्व ही कर लिया गया था. लेकिन किसी कारण बस चालू नहीं हो पाया था. बीते दिन संबंधित कर्मियों और ग्रामीणों के द्वारा योजना को चालू करने हेतु टंकी में पानी भरी गयी। टंकी में पानी भरते टंकी धराशाई हो गया. हालांकि, इस घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. मामले की जांच की जाएगी. जिसके बाद कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया जाएगा. देखें वीडियो..