खास है बिहार का ये कोविड केयर सेंटर, इलाज के साथ मरीज का मेंटल बूस्टअप भी करते हैं डॉक्टर - covid Care Center Sheikhpura
🎬 Watch Now: Feature Video
'हंसते-हंसते कट जाए रस्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे'...जैसे गाने गाकर जिले के कोविड केयर सेंटरों में कोरोना मरीजों का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. इससे मरीजों को इमेशनल और मेंटल बूस्टअप किया जाता है. साथ ही कोरोना मरीजों के परिजनों से मरीजों को खुश रखने और कोरोना से लड़ने में सहयोग करने की अपील की जाती है.