बिहार: ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है संक्रमण, न सैनिटाइजेशन हो रहा और न ही अन्य कोई व्यवस्था - Corona virus in Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11597935-thumbnail-3x2-pp.jpg)
पटना: बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है लेकिन चिंता का विषय यह है कि अब संक्रमण ग्रामीणों इलाकों में तेजी से फैल रहा है. लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. शासन-प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम जब राज्य के कई बड़े शहरों जैसे पटना, भागलपुर, गया और पश्चिमी चंपारण के ग्रामीण इलाकों में पहुंची तो ग्रामीणों की समस्याएं सुन दंग रह गए. गांव वालों ने ने ईटीवी भारत से साफ शब्दों में कहा कि अगर आज ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार मुख्य रूप से जिम्मेदार है. गांव के लोगों ने जो आरोप लगाए हैं वह बेहद ही गभीर हैं लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में कहीं ना कहीं यह आरोप बहुत हद तक सच भी है. कैसे जरा गौर कीजिए. देखें पूरी रिपोर्ट...