कंप्यूटर से भी तेज चलता है मयंक का दिमाग, Google भी मान चुकी है लोहा - मयंक का कम्प्यूटर जैसा तेज दिमाग
🎬 Watch Now: Feature Video
विषम परिस्थितियों में भी हौसलों से उड़ान भरने वाले भागलपुर के मयंक को गूगल सर्च इंजनऔर इंफोसिस जैसी कंपनियों ने सर्टिफिकेट दिया (Google and Infosys gave certificate to Mayank of Bhagalpur) है. दोनों कंपनी के द्वारा दिए गए मयंक की स्थिति खराब होने केवजह से अभी तक एक बेहतर कम्प्यूटर नहीं खरीद पाने वाले 17 साल के मयंक को गूगल और इंफोसिस जैसी कंपनी ने पुरस्कृत किया है. मयंक और भी कई कंपनियों के लिए वेबसाइट बना रहे हैं. मयंक का दिमाग कम्प्यूटर की तरह तेज है. मयंक की यूनिक वेबसाइट से सॉफ्टवेयर कंपनी काफी खुश है. उसमें कोडिंग दिखता है. मयंक को बचपन से ही मोबाइल व कम्प्यूटर से लगाव था.
Last Updated : Jul 27, 2022, 11:09 AM IST