सोनपुर मेला में शिरकत नहीं करेंगे CM नीतीश, कार्यक्रम स्थगित होने से लोगों में निराशा - तेजस्वी यादव सोनपुर मेले का शुभारंभ करेंगे
🎬 Watch Now: Feature Video
लगभग डेढ़ दशक बाद विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिरकत करने की उम्मीद जगी थी, जो पूरी तरह खत्म हो चुकी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक सरकारी पत्र भी आया था लेकिन फिर अचानक कार्यक्रम बदला और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा मेला के उद्घाटन का कार्यक्रम रख दिया गया. सीएम के नहीं आने से स्थानीय लोग बेहद निराश हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री के आने से मेले के विकास को एक नई दिशा मिल सकती थी. हरिहर क्षेत्र के लिए कोई बड़ी घोषणाएं हो सकती थी.