Samrat Ashok Jayanti 2023: 'इतिहासकारों को नहीं पता सम्राट अशोक की जयंती', नीतीश की घोषणा से मची होड़
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: चक्रवर्ती सम्राट अशोक पाटलिपुत्र से कभी विश्व के बड़े भूभाग पर शासन किया करते थे लेकिन उनकी जन्मतिथि को लेकर बिहार और देश में किसी भी इतिहासकार के पास जानकारी नहीं थी. सम्राट अशोक की जयंती को लेकर सबसे पहली बार पहल नीतीश कुमार ने ही की थी और 14 अप्रैल को उनकी जयंती मनाने की घोषणा हुई. हालांकि 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की भी जयंती थी ऐसे में सम्राट अशोक क्लब की ओर से अष्टमी को जयंती मनाने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया गया. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया और इस साल से इस दिन राजकीय समारोह का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर सम्राट अशोक क्लब की ओर से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक की जयंती अष्टमी को मनाने का फैसला किस तरह लिया खुद जानकारी दी. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जब अष्टमी को जयंती मनाने का फैसला हुआ तो इसका विरोध भी हुआ लेकिन हमने सम्राट अशोक क्लब के बारे में उन्हें जानकारी दी तब जाकर विरोध खत्म हुआ है.