AC बोगी में बैठा था GRP जवान, टिकट मांगते ही TTE से करने लगा मारपीट, देखें वीडियो - कटिहार में टीटीई जीआरपी जवान में भिड़ंत
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार: कटिहार का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेन में टीटीई और जीआरपी जवान में भिड़ंत दिखाई पड़ रही है. बताया जा रहा है कि चितपुर एक्सप्रेस के एसी बोगी में बैठे जवान से TTE ने जैसे ही टिकट मांगा विवाद शुरू हो गया.