मसौढ़ी के मणीचक सूर्य मंदिर धाम में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न - Chhath Puja celebrated in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-11-2023/640-480-20067397-thumbnail-16x9-cjjaa.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Nov 20, 2023, 12:37 PM IST
पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में छठ का समापन हो गया. रविवार को जहां अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया, वहीं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान मणीचक सूर्य मंदिर छठ धाम में विहंगम दृश्य देखने को मिला. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. प्रत्येक साल कार्तिक महीने में दूर दराज के लोग अपनी मन्नत मांगने के लिए इस मंदिर में आते हैं. मणीचक के सूर्य मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर संतान सुख की प्राप्ति के लिए और कुष्ठ रोग निवारण को लेकर छठव्रती पूजा-अर्चना करने आते हैंं. वहीं अनुमंडल प्रशासन द्वारा पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 60 घाट बनाए गए थे, जिसमें 13 छठ घाट खतरनाक चिह्नित किए गए थे, सभी जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही. मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में कुल मिलाकर साठ छठ घाट बनाए गए थे. हर छठ घाट पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा मुकम्मल सुरक्षा, बिजली-पानी और साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी. लोग प्रशासन की तैयारियों से संतुष्ट दिखे.
ये भी पढ़ें:
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आज महापर्व छठ का समापन, जानें अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
अपने आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, भाभी और बहन कर रही छठ पूजा
छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा