Chauharmal Festival 2023: मसौढ़ी में चौहरमल महोत्सव मेला, सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : मसौढ़ी के हरवंशपुर गांव में चौहरमल मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है. बाबा चौहरमल की प्रतिमा का अनावरण कर पूजा अर्चना की गई. मेला में कई खेल दिखाए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंची विधायक रेखा देवी ने कहा कि चौहरमल सामंती दमन के विरुद्ध विद्रोह के प्रतीक थे. उन्होंने चानाडीह में सांमती द्वारा की गई आर्थिक नाकाबंदी का संगठन बनाकर कड़ा मुकाबला किया था. सामूहिक खेती किसानी शुरू कर इलाके के लोगों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे. कहा जाता है कि गयासुद्दीन मोहम्मद बिन तुगलक ने चौहरमल को 100 बीघा खेती योग्य भूमि पट्टा पर दिया था. जिस पर संमतों की नजर पड़ गई थी. चौहरमल उन सामंतों से लोहा लेने हेतु युद्ध कला ज्ञान हासिल करने का प्रशिक्षण केंद्र बनाया था. संजीव कुमार टोनी ने बताया कि ना केवल पासवान जाति के कुलदेवता हैं बल्कि मोकामा के दर्जनों गांव के लोग लोक देवताओं के रूप में पूजते हैं. उनका जन्म चैत महीने में हुआ था इसलिए इनका जयंती मनाते हुए विशाल मेला का आयोजन किया जाता है.