Burning Car : गया में धूं-धूंकर जली कार, ड्राइवर समेत छह लोग थे सवार, देखें VIDEO - जलती कार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के गया में कार में लगी आग (Car caught fire in gaya) से अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. घटना जिले के महकार थाना के लखनपुर की है. जहां घटना के बारे में राजेश पंडित ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए लड़की देखने खिजरसराय के बिहटा गांव को जा रहे थे. इसी क्रम में नदरा-बिहटा मार्ग पर सड़क पर पुआल पसरा था. जैसे ही पुआल के उपर से कार गुजरी, पुआल कार के सभी चको में फस गया और चक्का जाम चलने लगा, जिससे रगड़ से आग लग गई. घटना के बाद लोग जलती कार किसी तरह गेट खोलकर अपनी चान बचाई. कार में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे.