बेतिया में बाढ़ का कहर, कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त - ETV Bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया में बाढ़ (floods in Bettiah) का कहर देखने को मिल रहा है. पश्चिम चंपारण के गौनाहा के भितिहरवा पंचायत स्थित मरजदी गांव के वार्ड नंबर चार में कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. जिस वजह से गांव का सड़क संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से भंग हो गया है. हर साल जिले में बाढ़ का पानी भारी तबाही मचाता है.