Mission 2024: 'चुनाव की बात कहकर नीतीश कुमार सहयोगी दलों पर संयोजक बनने के लिए दबाव बना रहे हैं'- BJP - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं. अपने राजनीतिक दांव-पेंच की बदौलत वह लंबे समय से मुख्यमंत्री बने हुए हैं. अभी एक दिन पहले नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव समय से पहले होने का दावा कर सबको चौंका दिया. विपक्षी एकता की बैठक से पहले सीएम ने बड़ा बयान दिया और कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं, आप लोग तैयार रहिए. अब उनके इस के बयान के बाद बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा उन पर आक्रामक हो गई. नीतीश कुमार के बयान को अब बीजेपी ने डिकोड किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि नीतीश कुमार अफवाह फैला रहे हैं. महागठबंधन में अपने राजनीतिक हित को साधने के लिए वो इस तरह का बयान दे रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि सीएम इन दिनों दबाव में चल रहे हैं. एक दबाव तो उनके ऊपर आरजेडी की ओर से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का है तो दूसरी तरफ सहयोगी दलों पर वो यह दबाव बना रहे हैं कि कभी भी चुनाव हो सकता है. लिहाजा सभी लोग मिलकर उनको संयोजक घोषित कर दीजिए.