Bihar Politics: 'दो बड़े भाइयों ने मेरा 35 साल का राजनीतिक जीवन बर्बाद कर दिया', लालू-नीतीश पर बरसे रूडी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लालू यादव और नीतीश कुमार को बिहार के पिछड़पन के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मुजफ्फरपुर में 'विजन बिहार एजेंडा 2025' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि इन दो बड़े भाइयों ने मेरा 35 साल का राजनीतिक जीवन बर्बाद कर दिया. पहला 15 साल लालू यादव से लड़ने में चला गया और अगला 20 साल नीतीश कुमार के कारण चौपट हो गया. सिर्फ मेरा पॉलिटिकल कैरियर नहीं बर्बाद हुआ, बल्कि आप सब का भी राजनीतिक और सामाजिक जीवन इन दो राजनीतिक विचारधारा के कारण समाप्त हो गया है. सारण सांसद ने कहा कि आने वाली पीढ़ी इन दो व्यक्तियों की विचारधारा से मुक्त हो जाए, मैं इसलिए आपके शहर में आया हूं. उन्होंने आगे कहा कि जब हमारा राज्य ही पिछड़ा है तो फिर उसमें अगड़ा कौन है? रूडी ने कहा कि मैं तो नारा देना चाहता हूं कि बिहार पिछड़ा है तो हम सब बिहारी पिछड़े हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरा राज्य पिछड़ा है तो मैं आज से अपने आपको पिछड़ा घोषित करता हूं और इस पिछड़ेपन को हटाने की लड़ाई का आगाज करता हूं.