Bihar Politics: समय से पहले बिहार विधानसभा का होगा चुनाव.. नीतीश कुमार को प्रमोद कुमार का करारा जवाब - motihari news
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारीः मोदी सरकार के नो वर्ष पूरा होने पर भाजपा की ओर से पूरे देश में 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोतिहारी के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. वहीं मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास के कार्यों की जानकारी दी. साथ ही नीतीश सरकार पर निशाना साधा. वहीं नीतीश कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव समय पूर्व कराये जाने के दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव समय पूर्व हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में एनडीए की सरकार थी, विकास की गाड़ी तेजी से चल रही थी. विकास के कई काम हुए, लेकिन अब यह काम थोड़ा शिथिल पड़ गया है. राज्य सरकार के नियति में खोट आ गया है. राज्य सरकार और महागठबंधन अपने घर के उलझन में ही उलझ गई है, इस कारण विकास ठप पड़ गया है.