Lathi Charge in Patna: 'ममता बनर्जी की तरह BJP कार्यकर्ताओं को पिटवा रहे हैं नीतीश कुमार', MLA प्रमोद कुमार का बड़ा हमला - पटना में लाठीचार्ज से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना में विधानसभा मार्च के दौरान जिस तरह से लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत हुई, उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने नीतीश सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बिहार आईं थीं, तब उन्होंने नीतीश कुमार को इस तरह का मंत्र दिया होगा. जिस वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुन-चुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं को लाठी से पिटवा रहे हैं. जिस तरह पश्चिम बंगाल में हालत बनी हुई है, वही हालत नीतीश कुमार ने बिहार में बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह ममता बनर्जी की दोस्ती का ही असर है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर इस तरह लाठीचार्ज किया गया कि एक कार्यकर्ता की मौत की हो गई है. प्रमोद कुमार ने कहा कि नीतीश कुमरा की सरकार हत्यारी सरकार है. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता पर आंदोलन के दौरान लाठी चार्ज किया गया है.