Bihar Politics: नीतीश पर बरसे RCP सिंह, सम्राट चौधरी के 'मेमोरी लॉस सीएम' वाले बयान का किया समर्थन
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार कहते हैं कि जब मैं देश का गृहमंत्री था' इसपर बड़ा कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे कभी भी देश के गृहमंत्री नहीं रहे हैं. वे यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि वे एक मीटिंग के दौरान कह रहे थे कि जब वे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव रहे थे. इसपर उन्होंने कहा कि वे कभी भी किसी भी पीएम के प्रधान सचिव नहीं रहे. बता दें कि वे एक निजी कार्यक्रम के लिए पावापुरी आये थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता आरसीपी सिंह पावापुरी पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत किया. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के द्वारा पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा की मैं नीतीश कुमार के साथ कई वर्षों तक काम किया हूं. कब वह पीएम और गृहमंत्री बन गए. इसकी मुझे आज तक कभी जानकारी नहीं हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वास्थ्य के बारे सवाल पूछा जाता है तो वह शिक्षा के बारे में बताने लगते हैं. यह सब दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वस्थ्य होने का मानक बिल्कुल ठीक नहीं है. इसीलिए बार-बार सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के बारे में जो कह रहे हैं, उस बात में दम है. निश्चित तौर पर यह सब यही दर्शाता है कि नीतीश कुमार वाकई मेमोरी लॉस हो चुके हैं.