Politics On PM Poster: दिल्ली की घटना पर BJP ने जताई चिंता, कहा- जनता देगी जवाब - BJP spokesperson Vinod Sharma
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : देश की राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गये हैं. इन पोस्टर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पोस्टर वार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस कुकृत्य में जो लोग भी शामिल हैं, जनता उसे जवाब देगी. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक पारा भी चढ़ रहा है. दिल्ली में पीएम मोदी को लेकर कई पोस्टर लगाए हैं. जिसमें आपत्तिजनक तस्वीर भी है. आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 100 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज कराए गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से लोग घबरा गए हैं. विपक्षी खेमे के लोग गंदी राजनीति पर उतर आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहा है और उनकी लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गई है. घबराहट में ऐसा काम किया जा रहा है. आने वाले चुनाव में जनता जवाब देगी.