Manipur Violence: 'बेटी पढ़ाने की बात तो दूर बेटी की इज्जत बचाने में भी BJP सरकार नाकाम', मंत्री लेसी सिंह का हमला - ETV Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: जेडीयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने मणिपुर हिंसा पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना ने बीजेपी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का पोल खोल दिया है. केंद्र और मणिपुर में डबल इंजन सरकार रहने के बावजूद बीजेपी बेटी पढ़ाने की बात तो दूर बेटी की इज्जत बचाने में भी नाकाम साबित हुई है. आज तक बीजेपी ये नहीं बता पाई है कि बेटी की इज्जत को कलंकित करने वालों पर कब कार्रवाई होगी. लेसी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर भी सवाल उठाया. वहीं बिहार में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो काम किया है, पूरा देश देख रहा है. महिलाओं के खिलाफ यदि कोई घटना होती है तो सरकार तुरंत एक्शन लेती है.