'NITISH का बयान सुन सदन में Rabri Devi आंख मूंदकर नीचे देखने लगीं थीं', बोले BJP MLC- 'माफी मांगने से कुछ नहीं होगा'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में की गई टिप्पणी का भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध जारी है. हालांकि नीतीश कुमार ने बुधवार को सार्वजनिक तौर पर अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है लेकिन इसके बावजूद विपक्ष इस मुद्दे को हवा दे रहा है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है. बिहार विधान परिषद में भी मुख्यमंत्री जब पहुंचे तो बीजेपी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. वैसे विधान परिषद के अंदर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकर अपनी बातों को कहा और खेद प्रकट किया. इससे बावजूद बिहार विधान परिषद के बाहर आकर भाजपा की सदस्यों ने जमकर हंगामा किया है. प्रदर्शन कर रही भाजपा की विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. माफी भी उन्होंने काफी घुमा फिराकर मांगी है. मुख्यमंत्री का बयान माफी योग्य नहीं है. नीतीश कुमार मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वहीं एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर इस तरह का बयान दिया है. महिलाओं को लेकर उनके मन में क्या कुछ है, यह सब को पता चल गया है. मुख्यमंत्री सदन में बयान दे रहे थे और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दोनों हाथों से अपना मुंह ढक कर नीचे देख रहीं थीं, यह शर्मनाक है. सिर्फ राबड़ी ही नहीं बल्कि सदन की सारी महिलाएं आंख मूंदकर नीचे देख रहीं थीं. नीतीश कुमार डिरेल हो गए हैं, मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्हें इस्तीफा देना ही होगा.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Sorry : 'मैं माफी मांगता हूं', महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर नीतीश कुमार ने मांगी माफी
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : 'माफी नहीं.. इस्तीफा दें नीतीश' सदन में विपक्ष का बवाल, विधानसभा अध्यक्ष को दिखाई कुर्सी
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी
ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार का बयान नारी शक्ति का अपमान', BJP सांसद बोले- सरेआम माफी मांगें CM