Bihar Politics: जल संसाधन मंत्री के जवाब का BJP ने किया बहिष्कार, कहा- पहली बार गृह विभाग के बजट पर नहीं हुई चर्चा - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विधानसभा में आज कई विभागों के बजट पर चर्चा हुई. ऐसे तो पहले से गृह विभाग के बजट पर चर्चा होना तय था, लेकिन सरकार ने गृह विभाग के स्थान पर जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा कराने का फैसला लिया और गृह विभाग के बजट को गिलोटिन में डाल दिया. गिलोटिन में कृषि विभाग, पीएचईडी विभाग और सहकारिता विभाग के बजट को भी डाला गया था. लेकिन इन सब विभागों के बजट पर चर्चा हुई और मंत्री के तरफ से सदन में अपने विभाग से संबंधित जानकारी भी दी गई. पिछले 28 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि गृह विभाग के बजट पर चर्चा नहीं कराई गई और सदन में सरकार के तरफ से उस पर कुछ बोला भी नहीं गया. बीजेपी ने इसका विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले को लेकर कहा कि पिछले 28 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले यह आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था को लेकर बोलेंगे, लेकिन जिस प्रकार से बिहार में अपराध भ्रष्टाचार बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है और मंत्री इसराइल मंसूरी को लेकर हम लोगों ने भी मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने भी कागजात लिए थे लेकिन इन सबसे बचने के लिए मुख्यमंत्री ने कुर्सी से समझौता कर लिया है और जो कभी बोलते थे ना तो किसी को फंसाते हैं ना ही किसी को बचाते हैं, आज कानून व्यवस्था पर बोलने से भाग रहे हैं. इसी कारण हम लोग जल संसाधन विभाग के मंत्री के जवाब का बहिष्कार किए हैं.