Bihar Budget Session : 'आचार समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई के बजाय निर्दोष विधायक पर कार्रवाई की जा रही है'.. BJP
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार विधानसभा में हंगामा का दौर जारी है. भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया और अध्यक्ष के फैसले पर सवाल खड़े किए. फिलहाल भाजपा के तमाम विधायक आंदोलनरत हैं. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने माइक तोड़ने के आरोप में भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान को 2 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया. अध्यक्ष के फैसले के बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया. ऐसे में भाजपा नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. अध्यक्ष के फैसले के बाद से लगातार शोर-शराबा और नारेबाजी कर रहे हैं. नाराज भाजपा विधायक निलंबन वापसी तक आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की भूमिका को लेकर हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव समेत तमाम विधायकों ने सदन में किस तरीके से तांडव मचाया था वह पूरा बिहार देखा था. आज की तारीख में जब हमारे विधायक जनता के मुद्दे को उठा रहे हैं तो उन्हें निलंबित किया जा रहा है. हम तब तक सदन के अंदर नहीं जाएंगे जब तक विधायक की निलंबन वापसी नहीं हो जाती है. भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने भी सत्ता में बैठे लोगों को आड़े हाथों लिया. लखेंद्र पासवान ने कहा कि एक दलित के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं. अपने क्षेत्र की जनता के पक्ष में आवाज उठाता रहूंगा भाजपा विधायक ने कहा कि अगर ऐसी गलती के लिए सजा दी जाती है तो मैं बार-बार सजा भुगतना चाहूंगा.