INDIA Alliance Meeting: 'मुंबई की बैठक में बहुत कुछ तय होने वाला है..' नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान - Minister Ashok Chowdhary

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 6:58 PM IST

पटना: इंडिया गठबंधन की मुंबई में दो दिवसीय बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा बैठक में शामिल हो रहे हैं. विपक्षी दलों को इस बैठक से काफी उम्मीदें है. जेडीयू नेता और बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस बैठक में बहुत कुछ तय होने वाला है. उन्होंने कहा कि सीट टू सीट सभी नेताओं से जानकारी ली जाएगी. किस दल को किस सीट पर लड़ने की इच्छा है, सभी की इच्छा इस बैठक में पूछी जाएगी. ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बातें पहले से कही जा रही थी कि वह संयोजक बनने वाले हैं, उसका जवाब उन्होंने खुद दे दिया है.  वहीं जब उनसे पूछा गया कि विपक्षी दल के संयोजक कौन होंगे या प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? तब इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इन बातों का जवाब तो हम नहीं दे सकते हैं लेकिन इतना जरूर कर सकते हैं कि इंडिया गठबंधन की जो बैठक हो रही है, वह काफी महत्वपूर्ण है और मुंबई में होने वाली इस बैठक में बहुत कुछ तय होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.