प्याज की कीमत ने मारी सेंचुरी, बिहार में मचा राजनीतिक घमासान - onion prices in the market
🎬 Watch Now: Feature Video
मार्केट में प्याज के ताजा दाम सेंचुरी मार चुके हैं. प्याज का भाव ताव खा रहा है और दाम आंसू निकाल रहे हैं. वहीं, प्रदेश के नेता भी इस मुद्दे पर अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं. कोई प्याज की माला पहनकर घूम रहा है तो कोई बढ़ते दामों पर चिंता जताता दिख रहा है.