Bihar Band: मनीष कश्यप के समर्थन में नवगछिया में सड़कों पर उतरे RJJP कार्यकर्ता, घंटो यातायात बाधित - यूट्यूबर मनीष कश्यप
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु विवाद में कथित तौर पर भ्रामक वीडियो दिखाने के मामले में बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध हुआ. गुरुवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के द्वारा नवगछिया में विरोध प्रदर्शन किया गया. ब्राह्मण भूमिहार समाज के नेता और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार बंद का ऐलान किया था. जिसके मद्देनजर नवगछिया के जीरोमाइल में राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए एनएच 31 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. बिहार बंद के दौरान इस अभियान में जिले भर के पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता की भागीदारी रही. अन्य लोगों ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान सड़क पर वाहनों को रोककर नारेबाजी की गई और आवागमन ठप कर दिया गया. जाम की वजह से लोग सड़कों पर पैदल ही चलते हुए देखे गए. मौके पर पहुंच नवगछिया थाना की पुलिस के द्वारा जाम को हटवाया गया. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सुबह से सड़क जाम किए हुए थे. पुलिस के द्वारा तानाशाही से जाम से हटाया गया है. लेकिन हमलोग आधा दिन जाम करने में सफल रहे. अगर इसके बाद भी बिहार सरकार मनीष कश्यप को रिहा नहीं करती है या फिर इसपर संज्ञान नहीं लेती है तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे.