Jan Suraaj: 'आजादी के समय बिहार और तमिलनाडु बराबर थे, फिर आज हम पीछे क्यों?'- PK
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इन दिनों सारण के सोनपुर में अपनी जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं. जहां उनको जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अपने भाषण में वह लगातार बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर हमलावर है. रविवार को उनकी जन सुराज पदयात्रा भरपुरा, जहांगीरपुर होते हुए सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सोनेपुर नगर परिषद् पंचायत अक्षरा स्कूल मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची. पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 2 आम सभाओं को संबोधित किया और 3 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 10.4 किमी की पदयात्रा तय की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें आपको समझने की जरूरत है कि आखिर बिहार की गरीबी खत्म क्यूं नहीं हो रही है? आजादी के समय बिहार और तमिलनाडु विकास के मामले में बराबर थे, आज तमिलनाडु बिहार से 6 गुणा आगे पहुंच गया है, तो यह समझने की जरूरत है आखिर ऐसा हुआ कैसे? बिहार को जो रोग लगा है उसे समझने की जरूरत है जब तक रोग के कारण को पता नहीं किया जाएगा, तब तक हम इस समस्या से ऊपर नहीं उठ पाएंगे. सरकार और नेता काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए बिहार पिछड़ गया है तो मैं आपको बता रहा हूं कि असली वजह यह नहीं है. बिहार को सुधारना है तो शिक्षा, रोजगार और पूंजी के अवसर पैदा करने होंगे. लोगों के हाथ में पैसा देना होगा, तब जाकर बिहार का भला हो पाएगा.