Lakhisarai News: KKRK मैदान में भागवत कथा का आयोजन, कंचन दीदी का प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - ETV Bihar News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 26, 2023, 9:53 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के कबैया थाना अतंगर्त केकेआरके मैदान में श्रीमद्भागवत कथा (Bhagwat Katha organized in Lakhisarai) के तीसरे दिन कथा वाचिका ब्रहमकुमारी राजयोगिनी कंचन दीदी ने भागवत कथा के माध्यम से श्री भगवान का ज्ञान बातें करते हुए बताया कि हर मुश्किल का हल होगा, आज नहीं तो कल होगा. साथ ही यह भी बताया कि हमारी बुद्धि को दिव्य बनाता है. भगवान का ज्ञान सर्व चिंताओं से मुक्त करता है. भगवान का ज्ञान जीवन में सदभाव प्रेम लाता है. राजयोगिनी दीदी ने यह भी बताई कि भागवत कथा से सर्व रसों की प्राप्ति होती है और ये वह रस है, जो जीवन में सर्व प्राप्तियों का आधार है. जो इंसान का अभिमान ही भगवान के प्राप्तियों से वंचित कर देता है, ये अभिमान के कारण ही इंसान हर कोई दुःखी है. इस मौके पर भागवत कथा में शामिल होने आए मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को गुलदस्ता और चादर भेंट कर सम्मानित किया गया है. अंत कथा में आरती पूजा अर्चना किया गया है, जिसमें मौजूद लोगों ने झुम-झुम कर भगवान के आगे विभोर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.