Menstrual Hygiene Day: माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता रैली, स्कूली छात्राओं ने लिया भाग - माहवारी स्वच्छता दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18614573-thumbnail-16x9-eco.jpg)
पटना: आज राजधानी पटना के इको पार्क में माहवारी दिवस के अवसर पर महिला एंव बाल विकास निगम द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमे पटना के विभिन्न स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर महिला एंव बाल विकास निगम की अध्यक्ष हरजोत कौर और समाज सेवी सुधा वर्गीज भी मौजूद रही. जागरूकता रैली की शुरुआत हरजोत कौर ने झंडी दिखाकर की. इस मौके पर बोलते हुए महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष हरजोत कौर ने कहा कि माहवारी को लेकर आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है. महिलाओं को बताना है कि किस तरह माहवारी के दिनों में उन्हें सुरक्षित रहना है, संक्रमण से बचना है, खासकर स्कूली छात्राओं को इसे लेकर जागरूक करने की जरूरत है. पहले लोग इसके बारे में खुलकर बात नहीं कर पाते थे, अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में छात्राओं को जागरूक करें, जिससे कई गंभीर बीमारी से बचाव होगा. वहीं समाज सेविका ऋचा राजपूत ने कहा कि माहवारी को लेकर अब खुल कर बोलने की जरूरत है, अब हम लोग महिलाओं के बीच ये कर रहे है. आज जागरूकता रैली निकाली गई है.