Patna News: मसौढ़ी में आशा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2023/640-480-19043483-thumbnail-16x9-bnncax.jpg)
पटना: बिहार राज्य आशा सेवा संघ के आह्वान पर पटना जिले के मसौढ़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. धनरुआ में हड़ताल के आठवें दिन मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए आशा कर्मियों ने घंटों प्रदर्शन किया और अस्पताल में सभी कामकाज को ठप कर दिया. इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कामकाज ठप रहे. आशा कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने और कोरोना काल के बकाए मानदेय की मांग समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है. इनके मुताबिक सरकार अभी तक वार्ता नहीं कर रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में वे लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. धरना के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. वहां मौजूद आशा कर्मी लक्ष्मी देवी ने कहा कि सरकार के अड़ियल रुख के कारण वो लोग पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर हैं.