पटना में छठव्रतियों ने उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रशासन की व्यवस्था रही चाक चौबंद - पटना में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार की राजधानी पटना में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य (Arghya to the Sun in Patna) देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) सम्पन्न हुआ. अहले सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे और पूरे धार्मिक विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के बाद उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सूर्योदय से पहले ही हजारों की संख्या में लोग जिले के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच गए थे. इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा से जुडे़ पारंपरिक लोकगीत गाकर छठी मैया और सूर्य की उपासना की. उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने परिवार के लिए मंगल कामना की.