मुजफ्फरपुर में खिल रहा अफ्रीकन किस्म वाला गेंदा फूल, टिशू कल्चर की मदद से तैयार हो रहे पौधे - muzaffarpur marigold farming news
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर में फूलों की खेती की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं. अब मुजफ्फरपुर में अफ्रीकन किस्म वाला गेंदा फूल खिल रहा है. इसके पौधे टिशू कल्चर की मदद से तैयार किये जा रहे हैं. बहुत जल्द आप मुजफ्फरपुर में खूबसूरत और बड़े आकार के अफ्रीकन गेंदा फूल का दीदार कर सकेंगे.