4 साल के अभीष्ट में है अद्भुत प्रतिभा, सिर्फ झंडा देखकर बता देता है 195 देशों का नाम - 4 year old abhisht jha
🎬 Watch Now: Feature Video
जिस उम्र में बच्चों में समझदारी विकसित होती है. उस उम्र में पूर्व राज्यसभा सांसद सह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के पोते अभीष्ट झा ने नई पीढ़ी के बच्चों के लिए अद्वितीय मिशाल कायम कर दिखाया है. महज चार साल के अभीष्ट ने सबसे कम उम्र में सिर्फ देश का झंडा देखकर मिनटों में दुनिया के 195 देशों का नाम बताने का कारनामा कर दिखाया है.