बोल बिहार बोल में युवाओं ने रखी राय, कहा- योजनाओं में चूक के कारण बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में शिक्षा को लेकर के काफी कार्य किया जा रहा है और कई योजनाएं भी चलाई गई हैं. शुरुआती दिनों में तो इन योजनाओं का लाभ खूब उठाया गया. लेकिन धीरे-धीरे सभी योजनाएं और व्यवस्था चरमरा गई. ईटीवी के खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल में युवाओं ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पर काफी काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि योजनाएं तो बन जाती हैं लेकिन समय के साथ स्थिति बदतर हो जाती है. युवाओं का कहना है कि योजनाओं में चूक के कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. पटना विश्वविद्यालय भी रैंकिंग में काफी नीचे चला गया है.