बेगूसराय: अनियंत्रित कार ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत - road accident in Begusarai
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय: जिले में एक अनियंत्रित कार ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया है. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस चौक की है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक सड़क जाम किया. इसके बाद प्रशासन के समझाने बुझाने पर जाम खत्म हुआ. मृतक की पहचान पिपरा देवास गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा के रुप में की गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक गांव का ही है और अक्सर ही नशे की हालत में अनियंत्रित होकर वाहन चलाया करता है. लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.
Last Updated : Mar 18, 2020, 3:15 PM IST