जमुई: छत से लटकता महिला का शव बरामद - स्सी के फंदे से लटका मिला
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: जिले में घर के अंदर छत के कुंडे से रस्सी के फंदे में लटका एक महिला का शव मिला. मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के चौबे टोला का है. जानकारी के अनुसार चौबे टोला में बनारसी चौधरी की पत्नी रेखा देवी उम्र 22 वर्ष का शव खुद के घर में छत के कुंडे से रस्सी के फंदे से लटका मिला है. वहीं पर एक टूटी हुई कुर्सी भी मिली. परिवारवालों का कहना है घटना के समय पति और बच्चे घर से बाहर थे.