वैशाली में रिंग बांध टूटने से कई गांवों में घुसा पानी, डर के साये में जी रहे हैं लोग - Water entered many villages due to breaking of PHED ring dam
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली के जफराबाद में रिंग बांध टूटने से तकरीबन आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया. जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. अगर जल्द बांध का मरम्मत नहीं किया गया तो कई गांव पानी में डूब जाएंगे.