बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया जेई का घेराव, 4 दिनों से खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर - bhojpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुर के पीरो नगर से सटे नवीनगर में बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर पिछले चार दिनों से खराब पड़ा है. जिसे बदलने की सुध दक्षिण बिहार पावर होल्डिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों और कर्मियों को नहीं है. जले ट्रांसफार्मर को बदल कर मुहल्ले में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए संबंधित उपभोक्ता लगातार विभागीय अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. जिससे परेशान उपभोक्ताओं ने मौके पर पहुंचे जेई संकेत कुमार को लगभग 4 घण्टों तक घेरे रखा. मामले की जानकारी होने पर बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया और ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कराया.