मोतिहारी: हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के ठिकानों पर निगरानी का छापा - VIGILANCE raids on Hajipur Labour Officer
🎬 Watch Now: Feature Video
हाजीपुर के लेबर ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के कई ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी (Nigrani Raid in Labour Officer Deepak Kumar House) चल रही है. पटना, हाजीपुर और मोतिहारी स्थित ठिकानों पर ये छापेमारी हो रही है. अब तक करोड़ों रुपये बरामद किए जा चुके हैं. हाजीपुर के लेबर ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj Police Station) के बजरंगपुरी स्थित आवास पर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग की टीम ने अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के आवास पर छापेमारी से करोड़ों रूपये नकद और कई बैंक की पास बुक, जमीन के दस्तावेज और कीमती गहने बरामद किए हैं.