कमेंटेटर बिहारी...सब पर भारी! ऐसी फर्राटेदार कॉमेंट्री कभी सुनी है - बिहार के वरुण देव की कमेंट्री
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12239303-thumbnail-3x2-cri.jpg)
आसमान साफ है...धूप खिली हुई है...भारत ने टॉस जीता है और बल्लेबाजी का फैसला किया है...क्रिकेट में ये शब्द, टीवी स्क्रिन के सामने बैठे दर्शकों को रोमांचित करते है. दरअसल, यह क्रिकेट की कॉमेंट्री (Cricket Commentary) है. बिहार के कटिहार जिले के वरुण देव सिंह (Varun Deo Singh) की कॉमेंट्री को सुन कर आप भी चौंक जाएंगे. देखें वीडियो