LIVE VIDEO: डोसे के कारण बीच सड़क पर भिड़ गई दो महिलाएं.. फिर जमकर चले लात-घूंसे - महिलाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13790375-thumbnail-3x2-dosafight22.jpg)
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में दो महिलाएं डोसे के कारण (Fight Due to Dosa) आपस में भिड़ गईं. झगड़े के दौरान एक दूसरे को खूब गाली-गलौज किया गया. धीरे-धीरे दोनों के साथ एक-एक महिला और उलझ (Muzaffarpur Women Fight) गईं. डोसा का प्लेट एक किनारे रखा रह गया और इधर लप्पड़-थप्पड़ का दौर शुरू हो गया. झगड़ा काफी देर तक चला. कुछ देर बाद आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें हटाने लगे. जो हटाने आए, उन्हें भी एक-दो चाटा रसीद हो गया. मामला सिकंदरपुर के एक फास्ट फूड दुकान (Dosa Shop in Muzaffarpur) का है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.