गोपालगंज: प्राचीन पृथ्वी पालेश्वर शिव मंदिर में होती है दो शिवलिंग की पूजा - हथुआ राज के महाराजा
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: जिला मुख्यालय से 25 किलो मीटर दूर हथुआ प्रखण्ड स्थित प्राचीन पृथ्वी पालेश्वर नाथ मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस शिव मंदिर में एक नहीं दो शिवलिंग है. जिसे लोग भक्ति भाव से पूजन कर मनवांछित फल प्राप्ति की कामना करते हैं. बताया जाता है कि यह मंदिर 1821 ई. में हथुआ राज के महाराजा ने बनवाया था.