सुपौल: एक दिन में लूट की तीन बड़ी वारदात, अपराधियों ने लूटे 5 लाख - सीएसपी संचालक के कर्मी
🎬 Watch Now: Feature Video
सुपौल: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक ही दिन में 2 स्थानों पर लूट की 3 बड़ी वारदात को अंजाम देकर विधि व्यवस्था की पोल खोल दी है. पहली लूट की घटना को त्रिवेणीगंज थाना इलाके के बघला रोड पर अंजाम दिया गया. जहां सीएसपी संचालक के कर्मी पिंटू कुमार से हथियार के बल पर 2 लाख 87 हजार रुपये लूट लिये. इस घटना को बाइक सवार 3 अपराधियों ने अंजाम दिया. दूसरी लूट की घटना को त्रिवेणीगंज सदर बाजार में अंजाम दिया गया. जहां एक बाइक की डिक्की को तोड़कर 98 हजार रुपये उड़ा लिया गया. वहीं, तीसरी लूट की घटना को पिपरा थाना इलाके के पिपरा बाजार में अंजाम दिया गया. जहां साड़ी की दुकान पर एक महिला के हाथ से रुपए से भरा थैला छीन कर अपराधी फरार हो गया.