लापरवाही: PMCH पोषण पुनर्वास केंद्र के बाहर कूड़े में मिले हजारों पैकेट आयोडाइज्ड नमक - PMCH NUTRITION REHABILITATION CENTER
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में कुपोषण का मामला किसी से छुपा नहीं है और कुपोषण के मामले में बिहार देश के टॉप 5 राज्यों में आता है. जहां कुपोषण की स्थिति काफी गंभीर है. बिहार में कुपोषण के हालात को दूर करने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही हैं.