बिहार में बाढ़: सड़कों पर सिसक रही हजारों जिंदगी, सवालों के घेरे में सरकार - darbhanga latrest news
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: बिहार में बाढ़ ने अपनी विनाशलीला कुछ इस प्रकार दिखाई है कि राह से गुजरने वालों के पांव अपने आप ठिठक जाते है. कई जिलों में आई बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है. तो वहीं, इस त्रासदी ने लोगों को सड़क पर हादसे के बीच रहने को मजबूर किया है. दरभंगा में 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. हालांकि बाढ़ का पानी अब उतरना शुरू हो गया है, लेकिन कई इलाकों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. सदर प्रखंड के बुच्चामन गांव में भी अब तक बाढ़ का पानी जमा है. इसकी वजह से इस गांव के 85 परिवार भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली एनएच 527बी पर करीब एक महीना से रह रहे हैं. मुखिया ने इनको एक प्लास्टिक शीट देकर गए. इसके इन बाढ़ पीड़ितों का सुधि लेना उचित नहीं समझा.
Last Updated : Aug 18, 2020, 6:47 AM IST